टाइम्स नाउ ग्रुप के नए हिंदी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोल किया। इस पोल का रिजल्ट आने के बाद सुशांत सिन्हा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

दरअसल, सुशांत सिन्हा ने हाल ही में अपने ट्विटर पर लिखा, “पंजाब चुनाव के नतीजे क्या रह सकते हैं?” उनके इस पोल में आम आदमी पार्टी को 9.5%, कैप्टन + बीजेपी को 35.5%, कांग्रेस को 47.7% और हंग असेंबली को 7.3% समर्थन वोट मिला। इस पोल में 1 लाख 22 हजार 92 लोगों ने हिस्सा लिया था।
बता दें कि, सुशांत सिन्हा के इस पोल में पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को सबसे ज्यादा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। ज्यादा तर लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट किया है।
पंजाब चुनाव के नतीजे क्या रह सकते हैं?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 27, 2021
अपने इस पोल के नतीजों को लेकर सुशांत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाना पर आ गए। आम ट्विटर यूजर्स के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर चुटकी ली है।
एक यूजर ने लिखा, “करवा ली बेइज्जती, इस बार चैक नही मिलेगा अब।” एक अन्य ने लिखा, क्यों बार बार जलील होते हो… चैन की नींद क्यूँ नहीं सोते हो ??” एक अन्य यूजर ने लिखा, “नौकरी जा सकती है आपकी ऐसे polls मत किया करो। जनता को अब बीजेपी नही चाहिए।”
एक अन्य ने लिखा, “पोल के नतीजे देख, यह दलाल का इस महीने का इंसेंटिव जरूर कट होगा।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स एंकर के इस पोल पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
तो अब इसे final समझें!? https://t.co/u2Snhiguhl
— ???????????????????????????? ???????????? ~ सौरभ राय ???????? (@SaurabhRaii_) December 28, 2021
मैं नहीं मानता. @SushantBSinha मैं तुम्हारे उस एग्ज़िट पोल को मानूंगा जैसा तुमने बंगाल चुनाव के दौरान कोलकाता के होटल के कैमरे में बैठकर बताया था. डिलीट तो नहीं कर दिया? really that was so scientific and accurate. I love your exit polls. https://t.co/sOJG22Y1PS
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) December 28, 2021
क्यों बार बार जलील होते हो..
चैन की नींद क्यूँ नहीं सोते हो ??
???? ???? https://t.co/emRlWN5D73— Manoj Mehta (@ManojMehtamm) December 28, 2021
???????? https://t.co/SI5ex31GfY
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) December 28, 2021
Congress मुक्त भारत वाले भक्त, कैप्टन+बीजेपी ऑप्शन को जिता रहे हैं । ???? https://t.co/i0F3VId7zv
— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ویبھو (@Vaibhav_AAP) December 27, 2021
.@SushantBSinha नहीं isssshhhant शांत हो जा ओ सिन्हा साहब ॥ https://t.co/6ujYmwMcwd
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) December 29, 2021
???????????????????????? https://t.co/33rf5gRrYa
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) December 28, 2021
बता दें कि, पंजाब में अगले साल फरवरी-मार्च में चुनाव होने हैं। इसी दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी चुनाव होंगे। भाजपा ने ऐलान किया था कि वह कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]