भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने भाजपा नेताओं की चुनावी रैलियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर जगह से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है, लोग मदद की गुहार लगा रहे है। लेकिन ये आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, “आप आज भी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। रैलियों में हंस रहे हैं। सब तरफ से लोगों के रोने की रिपोर्ट आ रही है। लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन आप बड़ी-बड़ी रैलियों में जाकर हंस रहे हैं। हंस कैसे सकते हैं। समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है?” प्रियंका ने पीएम मोदी की पाकिस्तान से बात करने की कोशिशों पर तंज कसते हुए कहा, “ये सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष के नेताओं से बात नहीं कर सकती? मैं नहीं मानती कि आज विपक्ष का एक भी नेता ऐसा है जो इन्हें पॉजिटिव और रचनात्मक तरीके से सुझाव नहीं दे रहा है।”
#WATCH | Congress Gen Secy Priyanka Gandhi Vadra speaks to ANI, says, "…PM needs to show up. He needs to get off the stage of the rally where is laughing and cracking jokes. He needs to come here, sit in front of people, talk to them and tell them how is he going to save lives" pic.twitter.com/aPlH6eSl3S
— ANI (@ANI) April 21, 2021
एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा, “हर जगह से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं। हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें। जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है। मैं सकारात्मक तरीके से कह रही हूं कि भगवान के लिए सरकार कुछ करे। उनके पास जितने संसाधन हैं उन्हें वो कोरोना की लड़ाई में लगाएं। अगर केंद्र सरकार अपना मन बनाए तो अभी भी ऑक्सीजन की सुविधा बनाई जा सकती है।”
#WATCH | Congress General Secy Priyanka Gandhi Vadra speaks to ANI, says "This govt can speak to ISI. They're speaking to ISI in Dubai. Can't they talk to Opposition leaders? I don't think there's any Opposition leader who's not giving them constructive & positive suggestions…" pic.twitter.com/eTeDztgQu7
— ANI (@ANI) April 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि आज देशभर से रिपोर्ट आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी है। पहली वेव और दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के कई महीने थे। भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है, ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई। उन्होंने आगे कहा कि कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रहा है। पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे पास इंजेक्शन की कमी है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने जनवरी से मार्च महीने में कोरोना वायरस की 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की और इसी समय में 3-4 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी। आपने भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी।
#WATCH | Congress Gen Secy Priyanka Gandhi Vadra speaks to ANI, says "… 1.1 mn Remdesivir injections exported in last 6 months. Today we face shortage. Govt exported 6 cr vaccines b/w Jan-March. During this time 3-4 cr Indians were vaccinated. Why were Indians not prioritised?" pic.twitter.com/3ueFTZo6MS
— ANI (@ANI) April 21, 2021