कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठिक पहले बेंगलुरू के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में ‘फर्जी’ वोटर आईडी मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस ने बुधवार(9 मई) को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस्तीफे की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस का दावा है कि जिस फ्लैट में वोटर आईडी कार्ड मिले हैं उसकी मालकिन मंजुला अंजामरी बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद हैं और उन्होंने अपने गोद लिए बेटे राकेश को इसे किराए पर दे रखा है। बता दें कि, कर्नाटक के राजा राजेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से ‘फर्जी’ वोटर आईडी मिलने के बाद बीजेपी ने इस क्षेत्र में चुनाव को रद्द करने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया है।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बीजेपी हजारों ‘फर्जी’ वोटर आईडी और हार्ड मुद्रा के खाली पैकेट के खुलासे के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कराने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की साजिश उनकी आगामी हार के मुकाबले चुनाव जीतने की साजिश है। बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए जावड़ेकर बीजेपी प्रभारी भी हैं।
BJP demands countermanding of elections in AC 154 Raj Rajeshwari Nagar in light of latest revelations of tens of thousands of fake voter ID and empty packets of hard currency. This is Congress conspiracy to rig election , in face of their imminent defeat.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 8, 2018
ख़बरों के मुताबिक, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि मंजुला अंजामरी का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘मंजुला अंजामरी का बीजेपी से कुछ लेना देना नहीं है। वह छह साल पहले ही बीजेपी छोड़ चुकी हैं। मंजुला अब कांग्रेस सदस्य हैं। वे बिना सबूत बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। हमारे पास कई चीजों का सबूत है और हम चुनाव आयोग के समक्ष उसे पेश करेंगे।’
वहीं, दूसरी ओर बुधवार को पूर्व बीजेपी काउंसिलर श्रीधर के बेटे ने टाइम्स नाउ को बताया कि जावड़ेकर का यह आरोप गलत है कि, उनकी मां कभी कांग्रेस सदस्य थीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां मंजुला अभी भी बीजेपी सदस्य है और वह कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुई। साथ ही श्रीधर ने कहा कि, “वह अस्वस्थ होने के कारण बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं कर रही हैं।
श्रीधर के चचेरे भाई राकेश ने आरोप लगाया था कि मंजुला ने बीजेपी छोड़ दी थी और इस इस विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही है।
‘Rakesh, my mother and I are BJP leaders, don’t know why Prakash Javadekar lied’, says Manjula’s son Shridhar while speaking to TIMES NOW’s Imran Khan #FakeVoterScam pic.twitter.com/eCLSrWgvfd
— TIMES NOW (@TimesNow) May 9, 2018
वहीं, कांग्रेस ने जावड़ेकर के झूठ बोलने के लिए उनके इस्तीफे की मांगी की है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रिय श्री, प्रकाश जावड़ेकर आपको नही लगता है कि,आपको औपचारिक रूप से झूठ बोलने के लिए अपना इस्तीफा देना चाहिए?
बता दें कि, ‘फर्जी’ वोटर आईडी का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि वह इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज करेगा और जांच के बाद कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर कुछ ज्यादा ही तेज हो गया है। जहां कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है, वहीं बीजेपी कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है।
बता दें कि, कर्नाटक में महज पांच दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर एक चरण में 12 मई को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।