राजस्थान: कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोगी से की शिकायत

0

राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठिक पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

(Subhankar Chakraborty/HT PHOTO)

पार्टी महासचिव सुशील शर्मा के बयान के अनुसार इस बारे में निर्वाचन आयोग व राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गयी है। कांग्रेस का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के भाषणों से राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगडने की आशंका है। पार्टी ने इस बारे में योगी के बजरंग बली हनुमान को दलित बताने संबंधी बयान का भी जिक्र किया है।

पार्टी के अनुसार योगी के इस प्रकार के वक्तव्य व भाषण आदर्श आचार संहिता, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश, जनप्रतिनिधि कानून तथा भारतीय दण्ड संहिता के तहत दण्डनीय अपराध हैं। बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है, जबकी वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने हाल ही में अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। ख़बरों के मुताबिक, योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं, विपक्षी पार्टियों और कई संगठनों के निशाना साधने के बाद उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को नसीहत दी है।

Previous articleSara Ali Khan makes shocking revelations on stalking hot models on Instagram, Twitter with fake accounts
Next articleसीएम केजरीवाल का पीएम पर तीखा हमला, बोले- ‘मोदी दिल्ली के लिए तू तो हानिकारक है’