राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने समर्थन देने का एलान कर दिया है। जिसके बाद बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के बीच उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
फाइल फोटो।इस कारण महागठबंधन के नेताओं के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार(26 जून) को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को हराने की घोषणा कर दी है।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार हारेंगी तो वह नीतीश कुमार के कारण हारेंगी, क्योकि उन्होंने ही इसकी पहल की है। आजाद ने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं। लेकिन जिन लोगों को कई सिद्धांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं।
People who believe in one principle make one decision, but those who believe in many principles make different decisions: GN Azad,Congress pic.twitter.com/tJitvFwUrr
— ANI (@ANI) June 26, 2017
आजाद ने कहा कि वह (नीतीश कुमार) पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने बिहार की दलित की बेटी को हराने का फैसला किया है, हम नहीं। बता दें कि विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने के फैसले पर नीतीश ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ने बिहार की बेटी को हराने के लिए मैदान में उतारा है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार(24 जून) को आरजेडी के मनेर क्षेत्र के विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘ठग’ बताते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं। वीरेंद्र ने जेडीयू अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन में रहे हों, उन्होंने अपने पद और फायदे के लिए घटक दलों को ठगने का ही काम किया है।