कांग्रेस ने सोमवार (22 अक्टूबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या से जुड़े मामलों को आधार बनाते हुए कहा कि अरुण जेटली को नैतिकता के आधार पर तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने चौकसी द्वारा किए गए पीएनबी घोटाले में जेटली की मिलीभगत होने का सनसनीखेज आरोप लगाया।
कांग्रेस ने दावा किया कि चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड जेटली की बेटी सोनाली और दामाद जयेश बख्शी की फर्म से कानूनी सेवाएं ले रही थी। इसके लिए जेटली की बेटी को चौकसी की कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपए मिले थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जेटली ने बेटी और दामाद के हितों को देखते हुए कार्रवाई करने की बजाय चौकसी को विदेश भगाने में मदद की।
वित्त मंत्री की पुत्री और दामाद की फर्म ने मेहुल चोकसी को बचाने के लिये 24 लाख रुपया लिया, इनकी फर्म ने और किस-किस से पैसा लिया है इसकी जानकारी दी जानी चाहिए @SATAVRAJEEV
— Congress Live (@INCIndiaLive) October 22, 2018
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “वित्तमंत्री की पुत्री और दामाद की फर्म ने मेहुल चोकसी को बचाने के लिए 24 लाख रुपये लिए, इनकी फर्म ने और किस-किस से पैसा लिया है, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।” पायलट ने पूछा कि इस देश में जितने भी भगोड़े हैं उनकी वकालत करने के लिए वही लोग सामने क्यों आते हैं जो सत्ता से जुड़े हैं?
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “देश की चौकीदारी करने की जगह मोदी जी का सरकारी ढांचा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसे लोगों को देश से भगवाने के काम में लगा था। ये चुप्पी साधने का प्रकरण कब तक चलेगा। प्रधानमंत्री जी को सामने आकर जवाब देना होगा।“
राहुल गांधी ने जेटली पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि जेटली की बेटी मेहुल चोकसी के पेरोल पर थीं, जबकि उनके वित्त मंत्री पिता ने चोकसी की फाइल दबाए रहे और उन्हें देश से भाग जाने दिया। उन्हें मेहुल चोकसी की कंपनी से रुपए मिले। दुख है कि मीडिया ये खबर नहीं दिखा रहा है, लेकिन देश के लोग समझदार हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने #ArunJaitlieMustResign के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा मांगा है।
Arun Jaitlie’s daughter was on the payroll of thief Mehul Choksi. Meanwhile her FM daddy sat on his file & allowed him to flee.
She received money from ICICI a/c no: 12170500316
It’s sad that media has blacked out this story. The people of India won’t. #ArunJaitlieMustResign
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2018