“मैं NCB अधिकारियों के साथ जहाज पर था”: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में BJP नेता मनीष भानुशाली का कबूलनामा बढ़ा सकता है हिंदुत्व पार्टी की मुश्किलें; NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर दिया जवाब

0

भाजपा नेता मनीष भानुशाली ने यह स्वीकार करते हुए सनसनीखेज स्वीकारोक्ति की है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के समय वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सदस्यों के साथ क्रूज जहाज पर मौजूद थे। बता दें कि, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को आरोप लगाया था कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के पीछे भाजपा का हाथ था और उनका अगला निशाना शाहरुख खान हैं

मनीष भानुशाली

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को आधारहीन बताते हुए मनीष भानुशाली ने कहा कि भाजपा में उन्हें कोई आधिकारिक पद नहीं मिला हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भानुशाली ने कहा, “एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं। भाजपा का इससे (गिरफ्तारियों) से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे 1 अक्टूबर को सूचना मिली कि एक ड्रग पार्टी होनी है और इसकी जानकारी मैंने एनसीबी को दी। क्योंकि मेरे पास इसकी जानकारी थी इसलिए मैं एनसीबी अधिकारियों के साथ जहाज पर था।”

उन्होंने कहा, “भाजपा में मुझे कोई आधिकारिक पद प्राप्त नहीं है। मैंने देश का एक जागरुक नागरिक होने के नाते यह जानकारी दी। मुझे पता चला है कि पिछले महीने नवाब मलिक के एक रिश्तेदार को एनसीबी ने ड्रग मामले में पकड़ा था।” भाजपा नेता ने नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी देते हुए कहा कि उनका जीवन अब ‘खतरे’ में है। भानुशाली ने कहा कि मैं मलिक के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने मेरी जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। मैं प्रशासन से मुझे सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करूंगा।

बता दे कि, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दावा किया था कि नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) द्वारा क्रूज पर की गई छापेमारी में भाजपा के उपाध्यक्ष और एक और निजी शख्स शामिल था। उन्होंने एनसीबी की छापेमारी को फर्जी और बॉलीवुड और महाराष्ट्र को बदनाम करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा बॉलीवुड और महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए ऐसा करा रही है। मलिक ने कहा कि क्रूज पर छापेमारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और एक प्राइवेट जासूस किरन पी गोसावी आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों को क्रूस से खींचते हुए देखे गए।

नवाब मलिक ने कहा था, “आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टरों को सूचना प्रसारित की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।” नवाब मलिक ने कहा था, NCB का कामकाज 36 सालों में कभी संदेह के नजर में नहीं रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है।

गौरतलब है कि, शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

Previous articleTwo more teachers killed by terrorists in Srinagar
Next articleश्रीनगर में आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या