अभिनेता अर्जुन रामपाल ने फोटोग्राफर का कैमरा छीन दिया धक्का, मारपीट का केस दर्ज

0

बॉलीवुड में फिल्म स्टारों का विवादों से पुराना नाता रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जो विवादों में घिरे रहते हैं। अब एक ताजा मामले में बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रामपाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ है। यह घटना राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल की है।

दरअसल पांच सितारा होटल में एक फोटोग्राफर ने अर्जुन की फोटो खींच रहा था। जिसपर वह भड़क गए और उन्होंने उसका कैमरा फेंक कर उसे धक्का दे दिया। जिसकी वजह से फोटोग्राफर को चोट लग गई है।

इस मामले में पीड़ित फोटोग्राफर शोभित ने कहा है कि ये घटना सुबह 3.30 बजे हुई, मुझे नहीं पता आखिर क्यों अर्जुन रामपाल ने मुझपर फेंका। शोभित ने कहा कि पुलिस भी मेरी कोई सहायता नहीं कर रही है।

बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विजेजा अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘गावली’ रिलीज होने वाली है। अशीम अहलुवालिया निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन गैंगस्टर अरुण गवली की भूमिका में नजर आएंगे। रामपाल ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनेता,  प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट के रुप में भी पहचान बनाई।

 

Previous articleNow Sidhu doesn’t turn up for Kapil Sharma Show’s shoot
Next articleCourt says robbery on rise, upholds convict’s jail term