जल्लीकट्टू को बैन किए जाने के विरोध में शुक्रवार चेन्नई में सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटों का बंद है। स्कूल कालेजों से लेकर बाज़ार कारोबार और निजी दफ्तर आज जल्लीकट्टू के समर्थन में बंद है।
जिन लोगों ने जल्लीकट्टू के प्रतिबंध का विरोध किया है उनमें फिल्मी हस्तियां और दलगत राजनेता हैं। शुक्रवार को ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने प्रतिबंध के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए एक दिन का उपवास रखा।
हलचल भरा आंदोलन जो कि शांतिपूर्ण रहा है। लेकिन तमिलनाडु के एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कथित तौर पर इसमे धार्मिक संप्रदाय फैलाने की कोशिश की है।
एच राजा, जिनकी ट्विटर बायो में लिखा हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव है अपने कड़े ट्वीट में धार्मिक संप्रदाय को फैलाते हुए एक छात्र की कथित मौत के लिए मुसलमानों को दोषी ठहराया।
उन्होंने लिखा है, “छात्र विग्नेश वासुदेवन पर बेरहमी से मुसलमानों द्वारा हमला किया गया था जल्लीकट्टू आंदोलन में भाग लेने वाले मुसलमानों ने राष्ट्रीय ध्वज पकड़ने पर हमला किया। मैं इसकी निंदा करता हूं। ”
Student Vignesh vasudevan was brutally attacked by muslims participating in Jallikattu agitation for holding National flag. I condemn this .
— H Raja (@HRajaBJP) January 20, 2017
जैसी कि उम्मीद थी उनके ट्वीट से खूब प्रतिक्रिया आई। लेकिन वो अपने मकसद में नाकामयाब हो गए जब तमिल वासियों ने भाजपा नेता की सांप्रदायिकता फैलाने वाले ट्वीट की कड़ी निंदा की।
भुवनेश नाम के ट्वीटर यूर्जर ने लिखा हमारे मुस्लिम दोस्त हमारे साथ आंदोलन कर रहें हैं इस तरह की झूठी खबरे पोस्ट मत करों लोग तुम्हारे खिलाफ जा रहें हैं। आप भी पढ़िए कुछ ट्विटर रिएक्शन-
https://twitter.com/bhuvaneshsekar/status/822279977366261760
Dear Raja we have only one image to show you! @joyrex7 #AmendPCA #JusticeforJallikattu pic.twitter.com/I8CHmZOmL0
— Contractor Karuppasamy (@ksamhere) January 20, 2017
Muslims while beating up the protestors. pic.twitter.com/XYMiwhLzFn
— Vijay GIFs (@VijayGif) January 20, 2017
sir! Then will you congratulate this? If u dont, then u don't have right to criticize too! pic.twitter.com/DH3LoNB6Q2
— Raja Sekar (@therajasekar) January 20, 2017
no words. See our unity. It's stronger. pic.twitter.com/rwTqmLPAyJ
— Balaji Natarajan (@N_Bala1106) January 20, 2017
Mr.Raja U R always Trying to Separate Muslims From TN.. We R Youngsters We know the Fact of #Rss #KullaNari Get out of this #Shit
— Mustaq_Ms (@Mustaqsa) January 20, 2017
This man – @HRajaBJP is trying to spread communal hatred and tension. This is the character of RSS and BJP. Hate Mongers. Shame on you.
— Krishna (@Simply_Krishna) January 20, 2017
see this, don't you feel shame to provoke religious Riots? This not north India, we Tamils we respect all religions #Jallikattu pic.twitter.com/3UbD4nkz8r
— வீரத்தமிழன் (@VeeraTamizhan2) January 20, 2017
भाजपा ने तमिलनाडु में चुनावी लाभ निकालने के लिए कथित तौर पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने की कोशिश की है जहां पार्टी को अपनी पार्टी के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है।
पिछले साल जून में,कुछ भाजपा समर्थकों ने गलत तरीके से चेन्नई तकनीकी विशेषज्ञ स्वाति की नृशंस हत्या के लिए एक मुस्लिम को दोष देने वाला सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाया था। उन लोगों में से बेहद खतरनाक नकली प्रचार के आधार पर ट्वीट को पोस्ट किया था जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व बॉलीवुड गायक अभिजीत द्वारा फॉलो था।