उत्तर प्रदेश: बलात्कार पीड़ित नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़ित एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर पुलिस से मामले की जांच शुरु कर दी है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 16 वर्षीय यह किशोरी हाई स्कूल में पढ़ती थी। गुरुवार को उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके साथ 15 दिसंबर 2018 को गांव के एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

उन्होंने आगे कहा, लड़की के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के घरवालों ने बलात्कार का मामला वापस नहीं लेने पर लड़की को जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी थी। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Previous article“This is a moment of collective introspection”: Alok Verma in his resignation letter, Read full text here
Next articleआलोक वर्मा को हटाए जाने पर कपिल सिब्बल का तंज, ‘तोता पिंजड़े से उड़ जाता’ तो खोल देता सारे राज