आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) उत्तराखंड उपचुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आप ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिटायर्ड कर्नल को सीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की। वे गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
उम्मीदवार बनाए जाने पर अजय कोठियाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया… मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे CM तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी। जय हिंद।”
पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया…
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे CM @TIRATHSRAWAT के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।
जय हिंद। https://t.co/M5hU95ECav
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) July 1, 2021