अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी ने एक फर्जी खबर के जरिए मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने और एक प्रसिद्ध मुस्लिम विद्वान को गलत तरीके से कथित तौर पर ‘आतंकवादी’ करार दिए जाने के आरोप लगाने के बाद शनिवार को एक माफीनामा जारी कर माफी मांग ली। लेकिन उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली CNN-News18 ने मुस्लिम समूहों द्वारा ईश निंदा के आरोपों के जवाब में एक अजीबोगरीब स्पष्टीकरण जारी कर खुद का बचाव करते हुए विवाद से किनारा करने की कोशिश की है। बता दें कि रिपब्लिक टीवी के साथ-साथ CNN- न्यूज 18 पर भी मुस्लिम समूहों ने आरोप लगाया कि वे दुनिया के सबसे पवित्रतम तीन स्थलों पर एस्प्रेसिंग कास्टिंग करके इस्लाम का अपमान किया है।
मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाले चैनल CNN-News18 पर गंभीर आरोप लगे हैं। AIMPLB द्वारा एक बयान जारी कर दुनिया भर में मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। दरअसल, एक मार्च को CNN-News18 ने एक कार्यक्रम प्रसारित किया था, जिसमें पुलवामा आतंकी हमले के पीछे के आरोपी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की संपतियों का पता लगाने का दावा किया था। बहावलपुर में जैश की आतंकी फैक्ट्री के सुर्खियों के साथ चैनल ने कई तस्वीरें दिखाई थी, जिसमें इस्लाम की तीन सबसे पवित्र मस्जिद भी शामिल थी।
चैनल ने मक्का में ग्रैंड मस्जिद, मदीना की मस्जिद और अल-अक्सा की तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि वे अजहर की आतंकी फैक्ट्री का हिस्सा थे। बता दें कि इन मस्जिदों को दुनिया भर के मुसलमानों के लिए तीन सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। AIMPLB ने अपने पत्र में CNN-News18 पर जानबूझकर इस्लाम को बदनाम करने और मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने एक पत्र जारी कर चैनल के इस कृत्य की निंदा की है और तत्काल माफी की मांग की है। AIMPLB ने अपने पत्र को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि हम मौलाना जलालुद्दीन उमरी पर आतंकी होने का झूठे आरोप लगाने के लिए रिपब्लिक टीवी चैनल की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही हम CNNnews18 की भी निंदा करते हैं। इसने मक्का, मदीना और क़ुद्स में मदीज़ (सिक) के खिलाफ भ्रामक खबर चलाई है। दोनों चैनलों को माफी मांगनी चाहिए।
सोशल मीडिया यूजर्स ने की CNN-News18 की आलोचना
चुनावों से पहले मुसलमानों को भड़काने के लिए जानबूझकर इस्लाम का अपमान करने वाले मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह के स्वामित्व वाले चैनल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने इस खबर को शेयर कर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Disgusting ! Targetting a place of faith to get TRPs and political agenda ! What if someone had targetted our temples in this manner ??? Think ! This is very very dangerous ! pic.twitter.com/wFl1JauiVP
— Justice for #PMCDEPOSITORS (@BeHuman00x) March 4, 2019
They are trying to provoke the muslim community to help modi in elections.They should apologize to the people for spreading hate among people people, creating a divide between communities. And the biggest of them all, crimes against humanity and put them in jail.
— ???????????????????? (@demiguise77) March 4, 2019
It's clear provocation. They tried everything and Indians are not that easy to be fooled this time and now these bigots trying to play religious politics. I am just praying BJP loses and these medias brought back to terms.
— Aleem (@aleem_rahman) March 4, 2019
Cases should be filed against @Zakka_Jacob @bhupendrachaube Mukesh Ambani for sedition and creating communal rift in the country and working as Pakistani agents to further their agenda of creating discord amongst communities in India. Their broadcast license need to be revoked
— Winter is here (@WINTUR78) March 4, 2019
https://twitter.com/Amjad84038532/status/1102478063168880640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1102478063168880640&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Farnab-goswamis-channel-apologises-but-cnn-news18-issues-extraordinary-justification-amidst-allegations-of-insulting-islams-holiest-mosques%2F234834%2F
CNN- न्यूज 18 ने एक अजीबोगरीब जारी किया स्पष्टीकरण
मुसलमानों के लिए तीन सबसे प्रतिष्ठित मस्जिदों को कथित तौर पर आंतक से जोड़ने के गंभीर आरोपों के बीच CNN-News18 ने एक अजीबोगरीब स्पष्टीकरण जारी कर खुद का बचाव करने की कोशिश की है। चैनल ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमारे प्रसारण में इस्तेमाल किए गए फुटेज में स्पष्ट रूप से जैश के लोगो के साथ वॉटरमार्क किया गया है और स्पष्ट रूप से प्रचार वीडियो के रूप में संदर्भित किया गया है। चैनल का कहना है उस पर जो इस्लाम को अपमानित करने का आरोप लगे हैं वह बिल्कुल निराधार है।
Clarification on a story aired by CNN-NEWS18. pic.twitter.com/NczqaMkCSq
— News18 (@CNNnews18) March 4, 2019