सीएनएन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) रोधी टीके लगवाए बिना काम पर आकर कंपनी की नीति का उल्लंघन करने पर अपने तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, संगठन ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
सीएनएन के प्रमुख जेफ जकर ने स्टाफ के सदस्यों को गुरुवार को ‘मेमो’ (ज्ञापन) भेजकर इस बात की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया कि कार्यालय आने या बाहर काम करने पर उनका टीका लगवाना अनिवार्य है क्योंकि वे कई अन्य कर्मचारियों के सम्पर्क में आते हैं। जकर ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसे लेकर हमारी कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति है।’
सीएनएन के एक रिपोर्टर ओलिवर डार्सी ने इस ‘मेमो’ के संबंध में ट्वीट किया था, जिसके बाद ‘एपी’ को इसकी प्रति मिली। सीएनएन ने निकाले गए कर्मचारियों की पहचान और वे किस जगह तैनात थे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
Jeff Zucker adds in his memo to CNN staff: "In the past week, we have been made aware of three employees who were coming to the office unvaccinated. All three have been terminated. Let me be clear — we have a zero-tolerance policy on this."
— Oliver Darcy (@oliverdarcy) August 5, 2021
जकर ने कहा कि सीएनएन के अधिकतर कार्यालय खोल दिए गए हैं और एक तिहाई से अधिक कर्मचारी काम पर आ रहे हैं। अभी तक तो कर्मचारियों से टीकाकरण का कोई सबूत नहीं मांगा जा रहा, लेकिन आगामी सप्ताह में इस नीति में बदलाव किया जा सकता है।
सीएनएन प्रमुख का सख्त अनुस्मारक ऐसे समय में आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका व्योमिंग राज्य जैसे कोविड -19 हॉटस्पॉट में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन झिझक से निपट रहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)