CNBC-TV18 ने किया ट्वीट- रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, थोड़ी देर बाद किया डिलीट; घबराए लोगों ने कहा- ‘ये क्या मजाक है?’

0

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले समाचार चैनल CNBC-TV18 ने बुधवार (24 मार्च) को एक ट्वीट कर घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। CNBC-TV18 के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि क्या एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता हैं? हालांकि, थोड़ी देर बाद CNBC-TV18 ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक स्पष्टीकरण जारी किया।

CNBC-TV18

दरअसल, CNBC-TV18 ने बुधवार (24 मार्च, 2021) को अपने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। CNBC-TV18 के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि क्या एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता हैं?

हालांकि, थोड़ी देर बाद CNBC-TV18 ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के देश को संबोधन पर खबर गलत थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सुधार| आज प्रधानमंत्री का देश के नाम कोई संबोधन नहीं है।”

CNBC-TV18 के स्पष्टीकरण वाले ट्वीट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, इसके साथ यूजर्स ने समाचार चैनल को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर कर डाली। वहीं, कुछ यूजर ने कहा कि, यहां कोई मजाक चल रहा है? CNBC-TV18 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

https://twitter.com/Your_Levodopa/status/1374642744317014017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374642744317014017%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fpanic-over-possible-nationwide-lockdown-turns-in-meme-fest-after-cnbc-tv18-says-pm-modi-to-address-national-at-8-pm%2F334393%2F

 

ऐसा लगता है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट ने पीएम मोदी के पिछले वर्ष के ट्वीट को गलत तरीके से प्रकाशित किया, जिसे 24 मार्च को किया गया था। मोदी ने 24 मार्च 2020 को अपने ट्वीट में लिखा था, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस महामारी के बढ़ती रफ्तार के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के समय अंतराल को संशोधित कर दिया। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में केंद्र ने इसे 4-6 सप्ताह के बीच देने के बजाय 4-8 सप्ताह के बीच देने के लिए कहा है।

Previous articleJSPL bags prestigious Resilient Supply Chain of the year -Manufacturing Award
Next articleBig relief to Arnab Goswami from Bombay High Court in TRP Scam case; Mumbai Police can summon Republic TV founder for grilling but can’t arrest without notice