देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले समाचार चैनल CNBC-TV18 ने बुधवार (24 मार्च) को एक ट्वीट कर घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। CNBC-TV18 के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि क्या एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता हैं? हालांकि, थोड़ी देर बाद CNBC-TV18 ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक स्पष्टीकरण जारी किया।
दरअसल, CNBC-TV18 ने बुधवार (24 मार्च, 2021) को अपने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। CNBC-TV18 के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि क्या एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता हैं?
हालांकि, थोड़ी देर बाद CNBC-TV18 ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के देश को संबोधन पर खबर गलत थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “सुधार| आज प्रधानमंत्री का देश के नाम कोई संबोधन नहीं है।”
CORRECTION | No address by the Prime Minister today; error is regretted
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 24, 2021
CNBC-TV18 के स्पष्टीकरण वाले ट्वीट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, इसके साथ यूजर्स ने समाचार चैनल को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर कर डाली। वहीं, कुछ यूजर ने कहा कि, यहां कोई मजाक चल रहा है? CNBC-TV18 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
@CNBCTV18News you just gave a mild heart attacks to thousands #lockdown #covid19 https://t.co/32D0ywfNmG pic.twitter.com/eEqkEWBJj5
— Vyanktesh Bajaj (@vyankteshb) March 24, 2021
https://twitter.com/Your_Levodopa/status/1374642744317014017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374642744317014017%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fpanic-over-possible-nationwide-lockdown-turns-in-meme-fest-after-cnbc-tv18-says-pm-modi-to-address-national-at-8-pm%2F334393%2F
Shameless manipulators runnning the markets. Paid media, Smart Money institutions playing havoc and @SEBI_India is a mute spectator as always.#CNBCTV18@MoneylifeIndia pic.twitter.com/sQdfLE4xf3
— Ameya Hardas (@ameyahardas) March 24, 2021
???????? pic.twitter.com/Ak0UwQBeFi
— A&S L (@asllnl) March 24, 2021
Ohhhh thanks a lot…????? https://t.co/klSqg9ynou
— Yours Truly (@media0077) March 24, 2021
As the Donald would say…. https://t.co/qPhMAXvFmp pic.twitter.com/XYTWat0oxy
— CIG (@chandu21) March 24, 2021
Fake news channel and fake news reporters… https://t.co/XV88RMXDqf
— N V Krishnakumar (@envyk_blr) March 24, 2021
ऐसा लगता है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट ने पीएम मोदी के पिछले वर्ष के ट्वीट को गलत तरीके से प्रकाशित किया, जिसे 24 मार्च को किया गया था। मोदी ने 24 मार्च 2020 को अपने ट्वीट में लिखा था, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
बता दें कि, देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इस महामारी के बढ़ती रफ्तार के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग लगातार संक्रमित भी हो रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के समय अंतराल को संशोधित कर दिया। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे पत्र में केंद्र ने इसे 4-6 सप्ताह के बीच देने के बजाय 4-8 सप्ताह के बीच देने के लिए कहा है।