दिल्ली सरकार के खिलाफ कांग्रेस मना रही है ‘भगौड़ा द‌िवस’, सोशल मीड‌िया पर हुआ वायरल

0

कांग्रेस दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में भगोड़ा दिवस मना रही है, कांग्रेस का आरोप है कि इस वक़्त जब दिल्ली सरकार को ज़मीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत थी तब अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दूसरे मंत्री दिल्ली से बाहर हैं, वहीं इन विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली सरकार सभी दलों से मिलकर काम करने की अपील कर रही है।

मालूम हो कि दिल्ली में चिकनगुनिया से पहली मौत के बाद काफी विवाद पैदा हो गया था क्योंकि उस वक्त दिल्ली के स्वास्‍थ्य मंत्री से लेकर एलजी सहित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक दिल्ली से बाहर थे। हालांकि विवाद बढ़ने के साथ ही सभी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया और दिल्ली वापस आ गए।

Previous articleUP: Three killed in communal clash in Bijnore
Next articleWrestler Narsingh Yadav’s dope case referred to CBI