आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर ऐलान किया के वह घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी कैंपेन शुरू करेंगे और मतदातों को बताएंगे कि क्यों उन्हें आम आदमी पार्टी(आप) के लिए वोट करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए क्यों नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान हम हर मतदाता से चंदा भी मांगेगे।
फाइल फोटोबता दें कि अभी हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के लिए चंदा अभियान ‘आप का दान, राष्ट्र का निर्माण’ शुरू किया है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि आप कंगाल (दिवालिया) हो गई है और आगामी चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार(20 अक्टूबर) को एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, कल से घर-घर जाकर बड़ा चुनावी अभियान शुरू। हम हर एक मतदाता के पास पहुंचेंगे और बताएंगे कि क्यों उन्हें आम आदमी पार्टी(आप) के लिए वोट करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए क्यों नहीं, कैसे दिल्ली में कांग्रेस के लिए वोट करने का मतलब होगा बीजेपी को वोट करना। हम हर मतदाता से चंदा भी मांगेगे।
Huge door to door campaign starts tomo. We will reach every voter n explain why they shud vote AAP n not BJP, how voting for Cong in Del will mean voting for BJP. We will also ask for donations from each voter. https://t.co/Ut3kuTGN5e
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 20, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल के साथ उनके कुछ कैबिनेट मंत्री भी लोगों के पास जाएंगे। केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली वालों से AAP सरकार के द्वारा किए गए काम का फीडबैक लेंगे। ख़बरों के मुताबिक, बीते मंगलवार को पार्टी के विधायकों और आप के दिल्ली के सातों अलग-अलग लोकसभा प्रभारियों की बैठक हुई थी, जिसमें डोर टू डोर कैंपेन के लिए फैसला लिया गया था।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “जनता बीजेपी के सांसदों से ख़ासी नाराज़ है। जनता आम आदमी की दिल्ली सरकार से बहुत ख़ुश है। वहीं जनता बीजेपी से इस बात पर भी बहुत ज़्यादा नाराज़ है कि बीजेपी ने दिल्ली सरकार के कामों में रोड़े अटकाए। 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को दिल्ली में बड़ा झटका लगने वाला है।”
बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी कमर कसने लग गई है।