उपचुनाव परिणामों को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना

0

उत्तर प्रदेश के कैराना महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया,बिहार, झारखंड, केरल, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई जगह हुए उपचुनावों के परिणामों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

फाइल फोटो

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे- विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।”

बता दें कि, इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की थी। केजरीवाल ने कहा था कि लोगों को मनमोहन सिंह जैसे पढ़े लिखे प्रधानमंत्री की याद आ रही है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पढ़े लिखे प्रधानमंत्री याद आ रहे हैं, पीएम तो पढ़ा-लिखा होना ही चाहिए।

Previous articleBJP received Rs. 464.94 crore donations from unknown sources: ADR
Next articleSaif Ali Khan reveals first word uttered by son Taimur