दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सीसीटीवी लगाने के टेंडर को रोकने के मामले को लेकर सोमवार(14 मई) को उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर धरने पर बैठे है। बता दें कि, केजरीवाल के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है। हालांकि, सीएम के धरने पर बैठने के बाद एलजी ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट को मिलने की अनुमति दी। लेकिन सीएम केजरीवाल ने यह कहते हुए मिलने से मना कर दिया कि सभी विधायक आम जनता के प्रतिनिधि हैं, लिहाजा सभी को मिलने के लिए बुलाया जाना चाहिए।
पार्टी का कहना है कि, “बीजेपी के 2 विधायक आयें तो LG साहब बाहर तक मिलने आ जाते हैं, AAP की पूरी सरकार बैठी है यहाँ और LG साहब पुलिस भेज कर मिलने से मना कर रहे हैं!”
बता दें कि, आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि दिल्ली में सीसीटीवी लगने का मुद्दा उपराज्यपाल की वजह से अटका हुआ है।
देखिए वीडियो :