मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के बेटे अजय मित्तल को 2011 रोड रेज मामले में मणिपुर की एक ट्रॉयल कोर्ट ने सोमवार (29 मई) को 5 साल की जेल की सजा सुनाई है।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजय मिताई को 20 मार्च 2011 को हुए रोडरेज के मामले में रोजर पर गोली चलाने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई है।गौरतलब है कि, एन बीरेन सिंह ने 15 मार्च को ही मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बता दें कि, बीरेन सिंह के शपथ लेने के साथ ही पहली बार उत्तर-पूर्व के किसी राज्य में भाजपा की सरकार बनी है।
A Manipur trial court awarded 5 years jail term to the current state CM N Biren Singh's son, Ajay Meetai in a 2011 road rage case. pic.twitter.com/lMnLZuG0z2
— ANI (@ANI) May 29, 2017
2002 उन्होंने डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से जुड़कर अपना राजनीति का सफर शुरू किया। इससे पहले वो कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।