ICSE, ISC Board Exams 2021 Date Sheet Releases: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CISCE Board की 10वीं की परीक्षा 5 मई से और 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, नतीजे जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा संचालित आईसीएसई (Class X) और आईएससी (Class XII) की बोर्ड परीक्षा के लिए अपने फॉर्म अप्लाई किए हैं या इस परीक्षा में में भाग लेने जा रहें हैं। वे स्टूडेंट्स सीआईएससीई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का विषयवार टाइम-टेबल अधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने सोमवार को घोषणा की कि वह 08 अप्रैल से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा और 05 मई से 10वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी। साथ ही दोनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जुलाई, 2021 तक घोषित कर दिए जाएंगे। CISCE की ओर से जारी परीक्षा टाइमटेबल के अनुसार, अधिकांश परीक्षाएं सुबह 09 बजे से शुरू होंगी। कुछ परीक्षाएं सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएंगी।
इस वर्ष आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगें। पिछले साल 10वीं कक्षा में कुल 2,07,902 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 2,06,525 स्टूडेंट्स यानी 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वही, कुल 88,409 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं ISC की परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 यानी 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।