CHSE Odisha 12th Commerce Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (Council of Higher Education, CHSE) ओडिशा कक्षा 12वीं कॉमर्स विषय का रिजल्ट बुधवार (19 अगस्त) को घोषित करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम कल सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 25,00 छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से 23 से 28 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं। इनमें आर्ट्स, कॉमर्स, विज्ञान और वोकेशनल कोर्सेज, इकनोमिक्स, कंप्यूटर अप्लीकेशन, कॉस्ट अकाउंटिंग, स्टेटिक्स, टूरिज्म्, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रानिक्स सहित करीब 22 विषयों की परीक्षाओं को रद्द किया था।
The results of the annual +2 Commerce Exams conducted by the Council of Higher Secondary Education (CHSE), Odisha will be declared on August-19. The results will be published at 11:30 AM, said by Shri Samir Ranjan Dash, Hon'ble Minister, School and Mass Education, Odisha .
— EducationOdisha (@SMEOdisha) August 17, 2020
बता दें कि, अभी कक्षा 12वीं साइंस के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इसमें कुल 97,373 उम्मीदवारों में 70.21 फीसद सफल घोषित किये गये। पिछली बार 72 फीसद विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे। साल 2019 में कक्षा 12वीं आर्ट्स में कुल 70.26% ने परीक्षा पास की थी, जबकि 2018 में 71.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई थीं।
- 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब रिजल्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।