मैं प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं, वो मेरे दिल में बसते हैं: चिराग पासवान

0

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि मैं तो प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं, वो मेरे दिल में बसते हैं। मैं दिल चीर कर दिखा सकता हूं, मुझे उनकी तस्वीर लगाने की ज़रूरत नहीं है।

चिराग पासवान

गौरतलब है कि, बिहार चुनाव में भाजपा केंद्र में अपनी सहयोगी एलजेपी का जमकर विरोध कर रही है। पार्टी ने कहा कि एलजेपी नेता चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का नाम लेकर ‘भ्रम की राजनीति’ कर रहे हैं। इसी को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं। मुझे उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ”मैं तो प्रधानमंत्री का हनुमान हूं, वे मेरे दिल में बसते हैं। मैं दिल चीर कर दिखा सकता हूं, मुझे उनकी तस्वीर लगाने की ज़रूरत नहीं है।”

गौरतलब है कि, निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा।

Previous articleMumbai Police arrest Delhi advocate Vibhor Anand for spreading fake news about Salman Khan’s brother Arbaaz Khan in Sushant Singh Rajput’s death case
Next articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस पर समर्थकों से समर्थन की भावुक अपील की