डोकलाम विवाद पर चीन ने फिर दी गीदड़ भभकी, कहा- अगर हम भारत में घुसे तो उथल-पुथल मच जाएगी

0

डोकलाम में जारी विवाद के बीच चीन ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। दोनों देशों के बीच करीब दो महीनों से भी ज्यादा वक्त से जारी गतिरोध के बीच चीन ने मंगलवार(22 अगस्त) को कहा कि अगर उसके सैनिक भारत में घुसे तो ‘भयंकर अव्यवस्था’ फैल जाएगी।

Representational image

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का यह तर्क ‘हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण’ है कि डोकलाम में सीमा पर चीन द्वारा सड़क बनाने से नई दिल्ली को खतरा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन किसी भी देश या व्यक्ति को अपनी सीमाई संप्रभुता के उल्लंघन की इजाजत नहीं देगा।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चनयिंग ने कहा कि ‘भारतीय पक्ष ने चीन द्वारा रोड बनाने को बहाना बनाकर गैरकानूनी तरीके से सीमा को पार किया है। यह वजह हास्यास्पद और विद्वेषपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि ‘आप इसके बारे में सोच सकते हैं। अगर हम भारत के इस हास्यास्पद तर्क को सहन करते हैं तो कोई भी जिसे अपने पड़ोसी के काम पसंद न हो तो वह अपने पड़ोसी के घर में घुस जाएगा।

चीन ने कहा कि भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे को विकास कर रहा है जो चीन के लिए खतरा है। तो क्या चीन को भारतीय क्षेत्र में घुस जाना चाहिए? अगर ऐसा होगा तो बहुत अव्यवस्था फैल जाएगी।’ बता दें कि भारत और चीन के सैनिक सिक्किम सेक्टर में भूटान-चीन सीमा पर स्थित डोकलाम में जून से ही आमने-सामने हैं।

 

Previous articleअंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट, जानिए क्या है पूरा मामला?
Next articleट्रंप की ओर से चेतावनी के बाद पाकिस्तान के बचाव में उतरा चीन