चीन ने पहली बार माना- गलवान घाटी में हुई झड़प में मारे गए थे उसके पांच सैन्यकर्मी

0

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शुक्रवार को पहली बार आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार किया कि पिछले वर्ष पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत की सेना के साथ हुई झड़प में उसके पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों की मौत हुई थी। पीएलए की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब गलवान वैली में लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बाद अब दोनों देशों की सेना पीछे हट रही हैं।

गलवान घाटी
फाइल फोटो

चीन की सेना के आधिकारिक अखबार ‘पीएलए डेली’ की शुक्रवार की खबर के मुताबिक सेंट्रल मिलिट्री कमिशन ऑफ चाइना (सीएमसी) ने उन पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों को याद किया जो काराकोरम पहाड़ियों पर तैनात थे और जून 2020 में गलवान घाटी में भारत के साथ सीमा पर संघर्ष में मारे गए थे।

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘पीएलए डेली’ की खबर के हवाले से बताया कि गलवान में झड़प के दौरान मरने वालों में पीएलए की शिनजियांग सेना कमान के रेजिमेंटल कमांडर क्वी फबाओ भी शामिल थे।

गलवान घाटी में झड़प के दौरान भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। पीएलए ने यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय की है जब पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट से दोनों देश अपने जवानों को हटा रहे हैं।

गौरतलब है कि, नौ महीने के टकराव के बाद भारत और चीन पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गए हैं और दोनों देशों की सेनाओं ने फ्रंटलाइन से पीछे हटना शुरू कर दिया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleAfter Shweta accidentally shares intimate details in zoom meeting, ‘victim’ Pandit breaks internet; singer Shweta Pandit confused; Jaipur Police makes ‘intervention’
Next article“मैं ऐसा नहीं कहता कि आपके पास कॉमन सेंस नहीं है”: ABP न्यूज़ के लाइव कार्यक्रम में सुमित अवस्थी से बोले अमित शाह; एंकर ने कहा- “आप बोल सकते मेरे मेहमान हैं”