मुज़फ्फरनगर में चिकुनगुनिया से छह लोगों की मौत

0

बसेदा गांव में शशिकला :60:, यूसुफ :30:, मुकेश :38: की चिकुनगुनिया ‘बुखार’ के कारण मौत हो गयी जबकि चुडयाली गांव में देवेन्द्र :33: और मनीश :चार: की मौत हो गयी। आशा :40: की जिले के पुरकाजी शहर में मौत हो गयी।

भाषा की खबर की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बच्चों और महिलाओं सहित कई लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनमें चिकुनगुनिया होने का संदेह है और उनका यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि चिकित्सा टीमों को प्रभावित लोगों का इलाज करने के लिए रवाना किया गया है। विभिन्न इलाकों में फॉगिंग भी शुरू की गयी है।

Previous articleSupreme Court questions appointment of Aligarh Muslim University Vice Chancellor
Next articleउत्तर प्रदेश: 14 साल की किशोरी से सामूहिक बलात्कार