छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद IAS अधिकारी रणबीर शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

0

छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब लोगों के निशाने पर आ गए है, यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। वायरल वीडियो में वह राज्य के सूरजपुर जिले में लागू लॉकडाउन नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में एक युवक को थप्पड़ मारते हुए और पुलिस ने उसकी पिटाई करवाते हुए कैमरे में कैद हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है।

छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मास्क लगाए युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। वीडियो के अनुसार, बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और पुलिस ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी।

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, “आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था। आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”

कलेक्टर ने बयान में कहा, “इस महामारी की स्थिति में सूरजपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के हम सभी सरकारी कर्मचारी इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

कलेक्टर शर्मा ने कहा है कि वह और उनकी मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने कहा है कि वह अब ठीक हो गए हैं, लेकिन मां अब भी संक्रमित है। उन्होंने बताया कि घर पर ही उनकी मां का इलाज चल रहा है। कलेक्टर शर्मा ने कहा वह जिले के सभी निवासियों से अपील करते हैं कि कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें और घर पर ही रहें।

Previous articleबाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग, पतंजलि ने जारी किया स्पष्टीकरण
Next articleहत्या मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये का इनाम