छत्तीसगढ़ सरकार का गरीब किसानों से भद्दा मजाक कर रही हैं। किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में प्रशासन की ओर से मात्र 81 रूपये की कम कीमत वाले चैक दिए जा रहे है।
ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार गरीब किसानों को आत्महत्या करने के लिये बाध्य कर रही है। पिछले 3 वर्षो के आंकड़े पर नजर डाले तो टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के अनुसार 309 से अधिक मौतें केवल छत्तीसगढ़ में किसानों ने की हैं। जिसमें अकेले सरगुजा जिलें में ही 102 मौतें हुई हैं।
रमन सिंह सरकार सरगुजा में किसानों को सूखे के चलते फसलों के भारी नुकसान के मुआवजे के नाम पर 81 रूपये के चैक दे रही है।
कल ही मशहूर अभिनेता नान पाटेकर ने बेहद भावुक अंदाज़ में महाराष्ट्र में किसानों के आत्महत्या करने की वजह बताई थी जिसे जनता के रिपोर्टर ने विस्तार से पब्लिश किया था।
नाना के अनुसार एयरकंडिशंस कमरों में बैठकर मरने वाले किसानों के हालात को नहीं समझा जा सकता है। किसान का बाप बीमार होता है, बच्चे बीमार होते है तो उसके पास दवाई लाने के लिये पैसे भी नहीं होते हैं। तब ऐसे में उसे सिर्फ एक रस्सी का फंदा ही इन सारी मुसीबतों से बचने का एक मात्र जरीया दिखाई देता है।
अब रमन सिंह सरकार किसानों को रस्सी के फंदे तक पहुंचाने में और आसानी कर देगी। क्योंकि 81 रूपये की कीमत में कुछ आए या ना आए लेकिन एक रस्सी का फंदा बनाने लायक रस्सी जरूर आ सकती है। इसलिये पता चलता है कि किस तरह से केवल सरगुजा में 102 किसानों ने आत्महत्या की होगी।
(Photos- ANI)