पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले हार गई हो लेकिन पार्टी की एक महिला उम्मीदवार की जीत की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। सालतोरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर आईं दिहाड़ी मजदूर की पत्नी 30 वर्षीय चंदना बाउरी के लिए बधाई भरे ट्वीट डाले जा रहे। उन्होंने 4,000 वोटों से तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट संतोष कुमार मंडल को मात दी है। एक झोपड़ी में रहकर गुजरा करने वालीं चंदना बाउरी की जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है।
चंदना बाउरी की ओर से चुनाव के लिए सौंपे गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल 31,985 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 30,311 रुपये की दौलत है। इसके अलावा उनके पास तीन गाय और तीन बकरियां हैं। तीन बच्चों की मां चंदना बाउरी के पति घर बनाने वाले एक मजदूर के तौर पर काम करते हैं। बीजेपी का टिकट मिलने के बाद से ही चंदना बाउरी सुर्खियों में आ गई थीं, लेकिन अब जीत ने उनकी चर्चाएं और बढ़ा दी हैं।
भाजपा सुनील देवधर ने ट्वीट कर बताया है कि चंदना बाउरी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं। वह झोपड़ी में रहती हैं और वह एक गरीब मज़दूर की पत्नी हैं। चंदना अनुसूचित जाति से आती हैं, उनके पास 3 बकरियां व 3 गाय हैं।
#चंदना_बाउरी बनी @BJP4Bengal की विधायिका????
???? जिसकी उम्र भर की जमा पूँजी केवल
₹31985/- है।???? जो झोपड़ी में रहती है।
???? जो एक गरीब मज़दूर की पत्नी है।
???? जो अनुसूचित जाति से आती है।
???? 3 बकरियाँ व 3 गौएं उसकी सम्पत्ति है।#chandanabauri का सभी हार्दिक अभिनंदन करें। pic.twitter.com/BmxLJ6TSos
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) May 2, 2021
चंदना बाउरी के जीतने की खबर से समर्थकों में खुशी की लहर है। ट्विटर यूजर्स बिना किसी राजनीतिक कनेक्शन के “आम महिला” की जीत बताया। चंदना ने 12वीं तक पढ़ाई की है जबकि उनके पति सिर्फ आठवीं पास हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
Show her.. victory of this common woman.. chandana bauri Saltora seat.. a woman with no political background, Money power ????
This is the reason to smile.. ???? pic.twitter.com/1NR6bp519r
— Sanjay Shrivastava ???????? #जय श्री राम???? (@casanjay_shri) May 2, 2021
Congratulations on a splendid & inspiring victory Smt.Chandana Bauri ji.@BJP4Bengal https://t.co/d1LgtfSfNa
— Sumiran Komarraju (@SumiranKV) May 2, 2021
#Chandana Bauri Is Leading and will Declared Winner within Hours She Is Daily wager @doctorrichabjp Ji https://t.co/3auYYqYb3x
— Shubham Thorat (@Shubham36551970) May 2, 2021
Chandana Bouri from Saltora constituency has won by 4145 votes…. pic.twitter.com/LjbelrOBSw
— Abhijit Basak ???????????????????????? (@Abhijit_Basak83) May 2, 2021
भाजपा की ओर से टिकट का ऐलान किए जाने के बाद चंदना बाउरी ने कहा था, ”टिकट की घोषणा से पहले मुझे इस बात का भरोसा ही नहीं था कि मुझे राज्य में विधानसभा के लिए टिकट मिल सकता है। मुझे बहुत से लोगों ने ऑनलाइन ही टिकट के लिए आवेदन करने को प्रेरित किया था। मैं आवेदन किया था, लेकिन मुझे इस बात का कतई यकीन नहीं था कि भाजपा की ओर से टिकट मिल जाएगा।’