CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Date Released: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। CGBSE द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होगी और 1 मई 2021 को खत्म होंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मई से शुरू होंगी और 24 मई 2021 को खत्म हो जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का पूरा टाइम टेबल देखने के लिए स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जा सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, इस साल परीक्षा केंद्र स्टूडेंट्स के स्कूल ही रहेंगे। परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम अपनाएं जाएंगे। परीक्षा के दौरान स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर और मास्क अनिवार्य होंगे।
CGBSE बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।
प्रैक्टिकल परीक्षा 10 फरवरी से 10 मार्च तक हर दिन विभिन्न पारियों में आयोजित की जानी है। कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षाएँ CGBSE के अनुसार उनके व्यक्तिगत केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।