केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को उड़ान में दी जाने वाली पत्रिका का कवर स्वच्छ भारत पर बनाने को कहा

0

केंद्र सरकार ने देश भर के सभी घरेलू एयरलाइंस को उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिकाओं के अगले संस्करण का कवर स्वच्छ भारत विषय पर बनाने का ‘आग्रह’ किया है। सभी हवाईअड्डों से भी कहा गया है कि वे अपनी पत्रिकाओं का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर बनाएं।

एयरलाइंस

सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से लिखे गए पत्र में एयर इंडिया की उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिका के दिसंबर संस्करण को साझा किया गया है। इस का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है।

नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डो को सलाह दी जाती है कि हवाईअड्डों की पत्रिकाओं तथा एयरलाइंस की उड़ान के दौरान दी जाने वाली पत्रिकाओं के अगले संस्करण का कवर स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित होगा। इस पत्र की प्रति पीटीआई के पास भी है।

पत्र के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत निदेशक एयरलाइंस और हवाई अड्डों को कवर पृष्ठ के लिए तस्वीरें और सूचनाएं उपलब्ध कराएगा।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर, 2014 को की थी। पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleShocked and saddened, says Goa CM on DGP Pranab Nanda’s sudden death in Delhi
Next articleGo to sex-rehab, open Biryani shop: Sona Mohapatra’s terse reply to Indian Idol judge Anu Malik’s first public statement on #MeToo allegations