पाक ने लगातार दूसरे दिन तोड़ा सीजफायर, राजौरी में दागे मोर्टार, 1000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

0

इन शिविरों में राशन, भोजन पकाने, पेयजल, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार और रहने की उचित व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तीन शिविरों का संचालन शुरू किया जा चुका है और प्रभावित गांवों से संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए 28 अन्य शिविरों को अधिसूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए ले जाने के लिए छह एंबुलेंसों को लगाया गया है। नौशेरा में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट को लगाया गया है और एक यूनिट अग्रिम इलाकों में लगाई गई है। राहत शिविर में सुविधाओं की व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के लगभग 120 अधिकारी लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को और घायलों को तत्काल राहत एवं आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई है। समन्वय के लिए एसडीएम नौशेरा के दफ्तर में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पिछले माह सरकार ने कहा था कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में 268 बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम नवंबर 2003 में लागू हुआ था।

1
2
Previous articleNeed to expose those who distorted history: Yogi Adityanath
Next articleMother’s Day gift — ‘Maa’ to watch on mid-day meal for school