हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की मौत, भारतीय वायुसेना ने की पुष्टि

0

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं। एयर फोर्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उन दोनों के अलावा 11 और लोगों की भी मौत हुई है। बिपिन रावत और अन्य लोगों की मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

फाइल फोटो

भारतीय वायुसेना ने बिपिन रावत के निधन की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।”

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

सिंह ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।”

फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि सेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण। क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleCDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा: कुल 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
Next articleCondolences pour in as Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, wife killed in helicopter crash