CBSE Term 2 Admit Cards 2022: सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, cbse.gov.in पर जाकर ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

0

CBSE Term 2 Admit Cards 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अप्रैल और जून 2022 के बीच में होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। सीबीएसई टर्म 2 के एडमिट कार्ड cbse.nic.in या cbse.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

CBSE Term 2 Admit Cards 2022
Representational image

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई को समाप्त होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक चलेगी।

बता दें कि, सीबीएसई पहली बार दो टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। 2021 में बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए अंतिम परीक्षा आयोजित नहीं की। बोर्ड पहले ही नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित टर्म-1 फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर चुका है।

सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के टर्म-2 के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
  • लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • आगे के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

फिलहाल, सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। फिर भी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी, महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें।

बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल, सैंपल पेपर, मार्किंग और मूल्यांकन के तरीकों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर दे रखा है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार के मुजफ्फरपुर में हिंदूवादी संगठन ने मस्जिद पर लहराया भगवा झंडा, वीडियो वायरल
Next articleलद्दाख की पैंगोंग झील पर ऑडी कार चलाते पर्यटकों का वीडियो वायरल, किनारे पर लगाई टेबल और उस पर रखीं शराब की बोतलें; लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग