CBSE Class 10th Results 2021: सीबीएसई ने स्कूलों की तरफ से कक्षा 10वीं के नंबर अपलोड के लिए लिंक किया एक्टिव, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html को करें फॉलो

0

CBSE Class 10th Results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार (10 मई) को स्कूलों द्वारा कक्षा 10वीं के छात्रों के अंक अपलोड करने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है। लिंक ई-पारीक्ष 2021 पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। बोर्ड से जुड़े स्कूल अब छात्रों के अंक अपलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस महीने की शुरुआत में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अंकन योजना जारी की थी।

CBSE Class 10th Results 2021

सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 11 जून को या उससे पहले अंक अपलोड कर सकते हैं। सीबीएसई द्वारा 1 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं के परिणाम इस वर्ष 20 जून तक घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

प्रत्येक वर्ष, छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए होते हैं और 80 अंक साल के अंत की परीक्षाओं के लिए होते हैं। हालाँकि, 10वीं कक्षा के लिए साल के अंत की परीक्षा को महामारी के कारण बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया है, 80 अंक वाले छात्रों को आवंटित अंक की गणना इस बार स्कूलों द्वारा आयोजित आंतरिक परीक्षा के आधार पर की जाएगी। मोटे तौर पर, निम्नलिखित परीक्षाओं / परीक्षणों का उपयोग स्कूल-आधारित मूल्यांकन के लिए किया जाएगा।

Periodic test or unit test: 10 marks

Half-yearly or mid-term exam: 30 marks

Pre boards: 40 marks

Total : 80 marks

स्कूल ऐसे अपलोड कर सकेंगे मार्कस

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाएं।
  • उसके बाद वहां क्लिक करें जहां लिखा हो- “Policy for Tabulation of Marks for Class X Board Exams 2021”
  • उसके बाद होम पेज उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- “UPLOADING OF THEORY DATA FOR CLASS X” or “UPLOADING OF INTERNAL ASSESSMENT/PRACTICAL DATA FOR CLASS X”
  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • क्रेडेन्शियल एंटर कर लॉग इन करें।
  • 10वीं के मार्क्स अपलोड करें और सबमिट करें।

सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के अधिकांश ने पहले ही आंतरिक मूल्यांकन (20 अंक के लिए) पूरा कर लिया है और सीबीएसई पोर्टल पर अपना डेटा अपलोड किया है। अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbb.html पर नोटिफिकेशन देखें।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दिए थे जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 4 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित होने थे। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि परिणाम को इंटरनल एसेसमेंट कर जारी किया गया जाएगा। जिन छात्रों को प्राप्त अंकों में आपत्ति होगी उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

Previous articleमध्य प्रदेश: BJP विधायक जुगल किशोर बागरी का कोरोना वायरस से निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने जताया दुख
Next articleकोरोना के कहर के बीच बिहार में 2 दर्जन से ज्यादा खड़ी एंबुलेंस का खुलासा करने वाले पप्पू यादव गिरफ्तार, लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप