CBSE 12th Term 1 Results 2022 Released: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणाम किए जारी, बोर्ड ने स्कूलों को भेजा रिजल्ट; अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.gov.in को करें फॉलों

0

CBSE 12th Term 1 Results 2022 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 की परीक्षा की मूल्यांकन रिपोर्ट स्कूलों को भेज दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलों कर सकते हैं।

CBSE 12th Term 1 Results 2022
फाइल फोटो

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 परीक्षा के प्रदर्शन के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया है। केवल थ्योरी में प्राप्त अंकों के बारे में बताया गया है क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं।’’

बता दें कि, पिछले साल सीबीएसई ने घोषणा की थी कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। प्रमुख विषयों के लिए टर्म-1 परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी।

बोर्ड ने बीते शुक्रवार को टर्म-2 परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा की। परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड ने 12 मार्च को स्कूलों को कक्षा 10वीं के टर्म-1 के परिणाम की सूचना दी थी।

सीबीएसई द्वारा पहले जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में घोषित किए जाएंगे। टर्म I परीक्षाओं के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या आवश्यक रिपीट श्रेणी के तहत नहीं रखा जाएगा। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleFormula 1’s governing body’s final report confirms Sir Lewis Hamilton was robbed off record 8th World Championship by ‘human error’
Next article3 Karnataka High Court judges given ‘Y’ category security cover after chief justice allegedly receives death threat for hijab ban verdict