CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा। सीबीएसई 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड आज 2 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा।
जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि, देशभर में कोरोना संकट के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए छात्रों को उनके रोल नंबर के साथ कोई एडमिट कार्ड नहीं मिला और अब बोर्ड ने रोल नंबर तक पहुंचने के लिए विंडो को सक्रिय कर दिया है।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।