CBSE 10th Result 2018: कल शाम 4 बजे घोषित होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे, यहां क्लिक कर देख सकते हैं परिणाम

0

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल यानी मंगलवार (29 मई) को कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा करेगी। यह परिणाम शाम 4 बजे तक घोषित किए जाएंगे।

file photo- haribhoomi.com

इस बात की जानकारी मानव संसाधान मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 2 9 मई, 2018 को 4 बजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि, शनिवार(26 मई) को ही कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा की गई थी। इस बार कक्षा 12वीं में मेघना श्रीवास्तव नाम की छात्रा ने टॉप किया है। मेघना श्रीवास्तव के 500 में से 499 मार्क्स आए है।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर देख सकते है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि, सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे। इस बार पेपर लीक मुद्दे को लेकर विवाद भी पैदा हो गया था।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
. यहां पर आपको सीबीएसई क्लास 10th रिजल्ट 2018 का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
. क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर अपने एडमिट कार्ड की डिटेल फिल कर सब्मिट पर क्लिक करें।
. यहां आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

Previous articleओडिशा: BJD सांसद बैजयंत जय पांडा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का भी किया फैसला
Next articleउत्तराखंड: BJP विधायक बोले- ‘जब हम लोग मस्जिद में नहीं जाते तो मंदिर में क्या कर रहा था मुस्लिम युवक, हमारी संस्कृति को नष्ट करने वालों से हिंदू सेना मुकाबला करेगी’