CBI ने 25 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अपने सेवानिवृत्त अधिकारी को किया गिरफ्तार

0

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी के एक कथित मामले में हाल में सेवानिवृत्त हुए अपने पुलिस अधीक्षक एन एमपी सिन्हा को गिरफ्तार किया है। उन पर 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। उन्हें शनिवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा इस साल अगस्त में सेवानिवृत्त हुए थे। वह सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा में एसपी थे। अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा को 25 लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार में चारा घोटाले की जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। उन्होंने बताया कि सिन्हा को शनिवार अपराह्न को अदालत में पेश किया जा सकता है।

एनएमपी सिन्हा सीबीआई में पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रह चुके हैं। उन पर सीबीआई में किसी मामले को एक पक्ष में कराने के बदले रिश्वत की रकम लिए जाने का आरोप है। हालांकि, यह रिश्वत किस मामले में ली गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Previous articleहाथरस गैंगरेप मामलाः प्रशासन ने मीडिया को पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति दी, अधिकारी बोले- परिवार के सदस्यों के फोन लिए जाने और उन्हें घर में कैद करने के आरोप बिल्कुल निराधार
Next article“हम जीतने वाले हैं, हमें बधाई दो, बधाई दो, हम बधाई के पात्र हैं”: सुशांत सिंह राजपूत केस पर लाइव टीवी डिबेट में चीखने लगे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी