CAT Result 2020 Released: कैट परीक्षा का परिणाम iimcat.ac.in पर घोषित, ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

0

CAT Result 2020 Released: भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (IIM-CAT 2020) का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा 2020 में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

CAT Result 2020

जो उम्मीदवार 29 नवंबर को आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने कैट 2020 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। IIM-इंदौर ने 29 नवंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) परीक्षा का आयोजित किया था। 31 दिसंबर को आंसर की जारी की गई थी।

Direct link to check IIM-CAT 2020 result

इन चरणों का पालन करके उम्मीदवार अपने CAT 2020 स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर डाउनलोड कैट 2020 स्कोर कार्ड के नीचे लॉगइन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया टैब ओपन होगा, यहां उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।
  • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें।
  • यदि आवश्यकता हो तो स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर लें व उनकी हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleकिसानों का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम- मांगें नहीं मानी गईं तो 26 जनवरी को दिल्ली में निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
Next article“Most uncouth person”: Salman Khan lashes out at Bigg Boss contestants Rubina Dilaik, Jasmin Bhasin for mocking Arshi Khan and Rakhi Sawant, triggers controversy