बॉलीवुड की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी ‘टी-सीरीज’ कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने टी सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ बलात्कार किया। उनके खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि 2017 से 2020 तक भूषण कुमार ने उसके साथ सबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि मुंबई के अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस अब भूषण को बुलाकर उनका बयान दर्ज करेगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी। पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ कहने को तैयार नही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में भूषण कुमार या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले भी भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
टी सीरीज संगीत जगत की देश की बड़ी कंपनियों में से एक है, टी सीरीज ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। टी सीरीज ने कई संगीतकार जोडि़यों को मौका दिया और उन्हें बॉलीवुड में स्थापित होने में मदद की।