बॉलीवुड की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी ‘टी-सीरीज’ कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने गायक सोनू निगम पर अबू सलेम (अंडरवर्ल्ड डॉन) से लिंक होने का आरोप लगाते हुए उन पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए है। दिव्या ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ सिंगर सोनू निगम के संबंधों का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की।
दिव्या ने वीडियो में कहा कि ‘कुछ दिनों से सोनू निगम जी कैम्पैन चला रहे हैं टी-सीरीज और भूषण कुमार जी के प्रति। मैं कहना चाहती हूं कि टी-सीरीज ने आज तक हजारों कलाकारों को ब्रेक दिया है, जो कि बाहरी हैं, इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं। मैंने खुद अपनी फिल्म यारियां में 10 न्यूकमर्स को मौका दिया था, जिनमें से चार लोग रकुलप्रीत, नेहा कक्कड़, हिमांश कोहली और कंपोजर आर बड़े हो चुके हैं। सोनू जी आप तो लीजेंड सिंगर हैं, आजतक आपने कितने टैलेंटेड लोगों को चांस दिया है।’ दिव्या ने आगे कहा, ‘सोनू जी सोशल मीडिया पर कैमरे के पीछे छुपकर बोलना बहुत आसान है, पर आपने खुद ग्राउंड लेवल पर कितने टैलेंट को आगे बढ़ाया। आज आप हम पर ब्लेम कर रहे हैं कि हम लोगों को चांस नहीं देते हैं, जबकि टी-सीरीज में काम करने वाले 97% बाहरी हैं, वे स्टार किड्स नहीं है। हम हमेशा नए लोगों को चांस देते हैं।’
दिव्या ने आगे कहा, ‘आपने कहा कि भूषण जी आपके पास आते थे और लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। तो मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि सोनू निगम जी खुद 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे। वहां से गुलशन कुमार जी ने आपकी प्रतिभा को पहचानकर आपको मुंबई बुलाया और कहा कि बेटा मैं आपको बहुत बड़ा कलाकार बनाऊंगा। उन्होंने आपको इतने मौके देकर इतने मुकाम पर पहुंचाया लेकिन आपने क्या किया।’ इसके बाद दिव्या वीडियो में अपने घर के कुक शेरा से भी मिलवाती हैं और उनसे भी सोनू निगम के बारे में पूछती हैं। जो बताते हैं कि गुलशन जी उन्हें दिल्ली से मुंबई लाए थे। शुरुआत में सोनू के पास स्कूटी थी और वे काम मांगने के लिए घंटों ऑफिस में बैठा करते थे। साहब ने उन्हें बहुत काम दिया कई फिल्में और एलबम करवाए और वे आज जो कुछ भी हैं गुलशन जी की वजह से हैं।
दिव्या ने अपने वीडियो में आगे कहा, ‘गुलशन जी की हत्या के बाद सोनू जी आपको लगा कि अब तो टी-सीरीज का कोई भविष्य नहीं है, भूषण जी सिर्फ 18 साल के हैं और किसी को भी जानते भी नहीं हैं, वो तो खुद आपके पास आकर लोगों से मिलवाने के लिए कहते थे। ऐसे में आपने अपने आपको सेफगार्ड करते हुए दूसरी कंपनी के पास जाकर काम शुरू कर दिया। तब भूषण आपको अपना समझकर आपके पास मदद मांगने आए थे और आज आप अहसान जता रहे हैं। दिव्या ने आगे कहा, ‘सोनू जी आपने कहा कि भूषण आपके पास आकर अबू सलेम से बचाने के लिए कहते थे। तो ये बताइए कि वो आपके पास ही क्यों आते थे, क्या आपके रिश्ते अबू सलेम से थे। बिल्कुल थे, तभी तो वो आपके पास मदद मांगने आए थे। ये बात आपने खुद बोली है, इस बात की जांच होनी चाहिए।’
दिव्या ने आगे कहा, ‘सोनू जी ने बोला है कि भूषण कुमार जी पर एक लड़की ने मीटू के आरोप लगाए थे, बाद में वो वापस ले लिए गए। लेकिन माफिया ने ये बात दबा दी। मीटू एक बहुत अच्छा मूवमेंट था, जो बुरे लोगों के सफाए के लिए शुरू किया गया था। लेकिन कई लोगों ने पैसे एंठने और ब्लैकमेलिंग के लिए इसका गलत फायदा उठाया। उस वक्त हमने सिर्फ पुलिस की मदद ली और साफ हो गया कि ये ब्लैकमेलिंग का मामला है। लेकिन हमने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया क्योंकि हम किसी लड़की की इज्जत को उछालना नहीं चाहते थे। लेकिन आप जैसे लोग आज इसी बात का फायदा उठाने रहे हैं।’
दिव्या ने अपने वीडियो में आगे कहा, सोनू जी अगर मैं आप पर मीटू का आरोप लगा दूं तो क्या आप मीटू रेपिस्ट हो जाएंगे। इसलिए सोच समझकर वीडियो बनाया करें। अगली बार से बिना सबूत के आरोप ना लगाएं। आपका वीडियो देखने के बाद नए नए लोग ब्लैकमेलिंग पर उतर आए हैं। आपका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेरे हसबैंड को मौत की धमकियां, मुझे रेप की धमकियां और मेरे बच्चे को भी धमकियां मिल रही हैं। क्यों सहूं मैं ये सब। अभी भी आपका अभियान जारी है, आप अब भी सिंगर्स को इकट्ठा करके टी-सीरीज के खिलाफ भड़का रहे हैं।
दिव्या ने आगे कहा, ‘सोनू जी आप किस टाइप के हैं ये तो आपकी बीवी ने साफ कर दिया था। याद कीजिए उन आरोपों को जो आपकी बीवी ने सार्वजनिक रूप से लगाए थे, फिर आप दूसरों पर इल्जाम लगाना। दिव्या बोलीं, ‘मैं बिल्कुल भी इस वीडियो को बनाने के हक में नहीं थी, मैं बड़ी कश्मकश में थी, फिर मुझे भगवतगीता से मुझे मेरा जवाब मिला। भगवान कृष्ण ने अर्जुन को समझाया था कि अगर तुम युद्ध नहीं लड़ेंगे तो तुम्हारा अपयश होगा, और पूरी दुनिया में इसी की चर्चा होगी। इसलिए मैं ये कहना चाहती हूं कि आप सिंगर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स को भड़काना बंद कीजिए, नहीं तो रणभूमि सबके लिए खुली हुई है। कोई भी पब्लिसिटी के लिए यहां आ सकता है।’
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रही तरह तरह की अटकलों के बीच मशहूर गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि कल को एक सिंगर, या एक कंपोजर भी आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है।
इस बीच, सोनू निगम ने अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साफतौर पर म्यूजिक इंडस्ट्री के माने जाने वाले ‘टी-सीरीज’ कंपनी के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अपने इस वीडियो में मॉडल मरीना कुंवर का नाम लेते हुए भी धमकी दी है कि अगर उनसे पंगा लिया गया तो वह मरीना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देंगे।