लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पहले चरण का मतदान गुरुवार (11 अप्रैल) को संपन्न हो चुका है। अब अन्य चरणों में होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक प्रचार अभियान में जुटे हैं। इसी बीच ख़बर है कि, गुरुवार को उत्तराखंड में लोगों ने मनाही और रोक के बावजूद मतदान केंद्र में वोट डालते समय सेल्फी ली।

वहीं, इस मामले में अब कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तराखंड में मतदान केंद्र के भीतर सेल्फी लेने पर चार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं सहित 11 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Uttarakhand: Case registered against 11 people including 4 BJP leaders for taking selfies inside polling booth yesterday. #LokSabhaElections2019
— ANI (@ANI) April 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तराखंड में लोगों ने मनाही और रोक के बावजूद मतदान केंद्र में वोट डालते समय न सिर्फ खुद की सेल्फी ली, बल्कि वीवीपैट मशीन पर आई पर्ची की भी फोटो खींच ली। उन्होंने सिर्फ इतना ही नहीं किया, बल्कि कमेंट व लाइक बटोरने के चक्कर में इस सेल्फी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया।
कुछ जागरूक लोगों को निगाह अपलोड पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर दिलाया। आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लिया और हरकत में आने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया।