‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुआ केस, जातिसूचक कमेंट के लिए मांग चुकी हैं माफी

0

सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का क‍िरदार न‍िभाने वालीं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दलित समुदाय को लेकर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर में मामला दर्ज किया गया है।

मुनमुन दत्ता

पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखिल भारतीय बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार की शिकायत पर मुनमुन दत्ता के विरुद्ध अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधान के तहत मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। परमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि दत्ता द्वारा वीडियो में एक जातिवादी शब्द का इस्तेमाल किए जाने के कारण समूचे अनुसूचित जाति वर्ग, विशेषकर वाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

बहरहाल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता मामला दर्ज होने से पहले ही अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए क्षमा मांग चुकी हैं। अभिनेत्री ने 10 मई को सोशल मीडिया पर जारी अपने माफीनामे में कहा था कि किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को चोट पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था और ‘भाषा संबंधी अवरोध के कारण के कारण’ उन्हें संबंधित शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी।

 

मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘यह एक वीडियो के संदर्भ में हैं, जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। इसमें मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावानओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं किया गया था। मेरी भाषा की सीमाओं के कारण, मुझे शब्द के अर्थ को लेकर सही जानकारी नहीं थी। एक बार जब मुझे इस शब्द के बारे में जानकारी दी गई तो मैंने तुरंत उसे वहां से निकाल दिया।’

मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा, ‘मैं हर जाति, पंथ और लिंग के व्यक्ति का सम्मान करती हूं और हमारे देश और समाज के निर्माण में उनके योगदान को स्वीकार करती हूं। इस शब्द के उपयोग से जिस किसी का भी दिल दुखा है, मैं उससे माफी मांगती हूं और मुझे इसका वाकई अफसोस है।’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कई जनकल्याणकारी कदम उठाने की मांग की
Next articleराहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- “गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है”