उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक सरकारी डॉक्टर पर एएनएम कार्यकर्ता का कथित तौर पर नहाने के दौरान वीडियो बनाने और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के इरादे से उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता अल्पसंख्यक समुदाय से है और रामपुर जिले के शाहबाद इलाके में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में एएनएम ने सीएचसी के डॉक्टर पर पति को वीडियो क्लिप दिखाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसने उसे तलाक दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘डॉक्टर ने भी मुझसे जबरदस्ती की थी।’
मिलक सर्कल ऑफिसर ओमकार नाथ शर्मा ने कहा, “ऐसा लगता है कि महिला का डॉक्टर के साथ विवाहेतर संबंध था।” अब वह उन पर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। करीब 45 साल के डॉक्टर भी विवाहित हैं। हमने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।”
सर्कल ऑफिसर ने आगे कहा, “आरोपी की पत्नी भी डॉक्टर है। दंपति ने करीब दस दिन पहले शाहबाद सीएचसी से ट्रांसफर लिया था और मुरादाबाद जिला अस्पताल ज्वॉइन किया है। हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।”