अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जिसको देखते हुए वहां के लोग दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे है। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। वहीं, सोमवार (16 अगस्त 2021) को अमेरिका के सैन्य विमान से गिरने के बाद जिन तीन लोगों की मौत हो गई थी, उनमें अफगानी फुटबॉलर जाकी अनवारी भी शामिल थे। जाकी की मौत की इस तरह मौत होने की खबर सामने आने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है।
दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश से भागने के लिए फुटबॉलर जाकी अनवारी सहित देश के अन्य लोग काबुल एयरपोर्ट पर आ गए थे। राष्ट्रीय राजधानी काबुल से उड़ान भरने के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं, जिनमें लोग उड़ते हुए प्लेन में चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवा फुटबॉल खिलाड़ी जाकी अनवारी भी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले C-17 प्लेन में चढ़े थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक दुखद वीडियो में देखा गया कि सी-17 प्लेन के उड़ान भरने के बाद तीन लोगों की गिरकर मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल महानिदेशालय ने सी-17 विमान से गिरने के बाद अनवारी की मौत की पुष्टि की।
एरियाना ने गुरुवार को बताया कि इस तबाही में मरने वालों में एक 19 साल के फुटबॉलर जाकी अनवारी भी शामिल थे, जो सोमवार को यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिर गए थे। काबुल से लोगों को ले जा रही अमेरिकी प्लेन ने जब उड़ान भरी तब कई लोग, जो प्लेन में चढ़ नहीं सके, वो प्लेन से ही चिपक गए। जाकी अनवारी ने भी प्लेन को पकडा हुआ था, हालांकि उड़ते विमान पर वो ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।
The General Directorate of Physical Education & Sports of Afghanistan confirmed Zaki Anwari, a player from the national youth football team, was among hundreds of young people who tried to leave the country by clinging to a US military plane. Anwari fell and died.#ArianaNews pic.twitter.com/onhcSMFiEu
— Ariana News (@ArianaNews_) August 19, 2021
बता दें कि, काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद जान बचाने के लिए हजारों लोग 16 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और अफरातफरी में बहुत से लोग वहां से उड़ान भर रहे C-17 कार्गो प्लेन पर चढ़ गए थे। इस दौरान लोग विमान के पहिए और अन्य खाली जगह पर लटक गए थे, बाद में अमेरिकी सैन्य विमान के लैंडिंग गियर में मानव शरीर के टुकड़े मिले थे। अमेरिकी एयरफोर्स ने विमान के व्हील वेल में इंसानी टुकड़े मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।