दिल्ली में ‘कार फ्री डे’ पर साइकिल चलाते दिखेंगे केजरीवाल

0

गुरुवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल साइकिल चलाते दिखाई देंगे। दिल्ली सरकार ने दशहरे के अवसर पर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक साइकिल चलाते हुए ‘कार फ्री डे’ मनाने का फैसला किया है।

इसके लिए एक रैली निकाली जाएगी जिसमें केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ एल.जी. नजीब जंग भी इसमें हिस्सा लेंगे।

‘कार फ्री डे’ लोगों से अपील करता है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और जाम की समस्या को देखते हुए लोगों को अपनी निजी वाहन छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। पिछले महीने भी दिल्ली के नजदीक गुडगाँव में इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई थी।

दिल्ली सरकार ने इसको सफल बनाने के लिए काफी तैयारी की है और इस अभीयान का नाम ‘अब बस करो’ लिखा है।

दिल्ली सरकार अब से हर महीने की 22 तारीख को ‘कार फ्री डे’ मनाएगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट और सभी आप विधायक अपने समर्थकों के साथ लाल किला से शुरू होने वाली साइकिल रैली में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन और आम लोगों से भी शामिल होने की अपील की गई है।

Previous articleOdisha has failed to control drought impact: Congress
Next articleKerala’s plantation sector headed for turmoil