असम: अधमरे शख्स को कूद-कूद कर मारने वाला कैमरामैन गिरफ्तार, दिल दहलाने वाला वीडियो हुआ था वायरल

0

असम के दरांग जिले के धौलपुर इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और पुलिस के बीच भीषण झड़प हो गई थी। इस हिंसक झड़प का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अधमरा व्यक्ति के साथ पुलिस और कैमरामैन की बर्बरता और क्रूरता भी देखने को मिली थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

असम

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंसक झड़प के दौरान असम पुलिस के सदस्यों द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद भी एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छाती पर गोली के घाव के निशान वाले एक व्यक्ति को कैमरा लिए व्यक्ति पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके शव पर कूद रहा था और सीने में लात मार रहा था।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, इस दौरान पुलिस उसे दूर करने की कोशिश करती है, लेकिन इसके बाद भी वो बार-बार वापस आता है और घायल को कूद-कूदकर पीटता रहता है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

असम के लॉ ऐंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी GP सिंह ने ट्वीट करके बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में असम सीआईडी ने केस दर्ज किया है और आरोपी कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर जनता के बढ़ते गुस्से के मद्देनजर घटना की परिस्थितियों की न्यायिक जांच की घोषणा की है। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित गोलीबारी करार दिया।

दरअसल, असम पुलिस द्वारा दरांग के एक इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान चलाया गया है। पिछले चार दिनों से चल रहे अभियान में अब तक 800 परिवारों को यहां से हटाया जा चुका है। गुरुवार को हुई झड़प में 2 नागरिक की मौत हो गई जबकि पुलिस के 9 जवान घायल हुए। पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लिया।

 

 

Previous articleदिल्ली: साड़ी विवाद पर रेस्टोरेंट ने दी सफाई, महिला पर लगाया कर्मचारियों को गाली देने और मैनेजर को थप्पड़ मारने का आरोप
Next articleअसम में कांग्रेस ने 212 कार्यकर्ताओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस