असम के दरांग जिले के धौलपुर इलाके में गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और पुलिस के बीच भीषण झड़प हो गई थी। इस हिंसक झड़प का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अधमरा व्यक्ति के साथ पुलिस और कैमरामैन की बर्बरता और क्रूरता भी देखने को मिली थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंसक झड़प के दौरान असम पुलिस के सदस्यों द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद भी एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छाती पर गोली के घाव के निशान वाले एक व्यक्ति को कैमरा लिए व्यक्ति पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके शव पर कूद रहा था और सीने में लात मार रहा था।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, इस दौरान पुलिस उसे दूर करने की कोशिश करती है, लेकिन इसके बाद भी वो बार-बार वापस आता है और घायल को कूद-कूदकर पीटता रहता है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Here's the video of 'journalist' jumping on the face of a motionless man in Assam in the presence of Assam Police personnel. (Warning: You may find the footage disturbing). pic.twitter.com/pF9hXdtpdG
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) September 23, 2021
असम के लॉ ऐंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी GP सिंह ने ट्वीट करके बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में असम सीआईडी ने केस दर्ज किया है और आरोपी कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Reference video of incident at Gorukhuti, Darrang – the said cameraman has been arrested in a case registered with @AssamCid in connection with the incident. @mygovassam @CMOfficeAssam @assampolice
— GP Singh (@gpsinghips) September 23, 2021
राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर जनता के बढ़ते गुस्से के मद्देनजर घटना की परिस्थितियों की न्यायिक जांच की घोषणा की है। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलिस की कार्रवाई को राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित गोलीबारी करार दिया।
दरअसल, असम पुलिस द्वारा दरांग के एक इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए एक अभियान चलाया गया है। पिछले चार दिनों से चल रहे अभियान में अब तक 800 परिवारों को यहां से हटाया जा चुका है। गुरुवार को हुई झड़प में 2 नागरिक की मौत हो गई जबकि पुलिस के 9 जवान घायल हुए। पुलिस ने ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लिया।