डॉक्टरों की हड़ताल पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से 7 दिनों में मांगा जवाब, कहा- समस्‍या का हल निकालें

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध की आंच अब धीरे-धीरे पूरे देश में पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद समेत कई शहरों के डॉक्टर्स कोलकाता के डॉक्टरों के समर्थन में आ गए हैं। डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है, मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।

file photo

इसी बीच, डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से जवाब मांगा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, शुक्रवार को हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल से सात दिन के भीतर इस पर जवाब देने को कहा है। हाईकोर्ट ने राज्य से पूछा कि गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से इस मामले में क्या कदम उठाए हैं।

अदालत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को डॉक्‍टरों से बात करके समस्‍या का हल निकालें और हालात को सामान्य करने के लिए कदम उठाए। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान डॉक्‍टरों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम और डॉक्‍टरों से मारपीट के मामले में कार्रवाई को लेकर भी सवाल किए।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हड़ताली डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात नहीं सुनी है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने रेजीडेंट डॉक्टरर्स को 4 घंटे के अंदर काम पर लौटने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर डॉक्टर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ममता के अल्टीमेटम के बावजूद डॉक्टर्स काम पर नहीं लौटे।

Previous articleअब सलमान खान की ‘इंशाअल्लाह’ से नहीं टकराएगी अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, फिल्म की रिलीज डेट बदलने से नाराज दक्षिणपंथी समर्थकों ने ट्रेंड कराया #ShameOnRohitShetty
Next articleJEE Advanced Result 2019: जेईई-एडवांस्ड के परिणाम घोषित, महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुत्पा ने किया टॉप