CA May Exam 2021 Date Sheet: ICAI ने जारी किया CA May Exam 2021 के लिए डेटशीट, icai.org पर जाकर करें डाउनलोड

0

CA May Exam 2021 Date Sheet: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए सीए मई एग्जाम 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा (CA May Exam 2021) में शामिल होने वाले हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।

CA May Exam 2021 Date Sheet

संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पेपर I और 2 के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 का परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर 3 और 4 के पढ़ने का कोई अधिक समय नहीं दिया जाएंगा, जबकि अन्य सभी पत्रों में 15 मिनट का पढ़ने का समय दोपहर 1.45 से 2 बजे तक दिया जाएगा।

जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें icaiexam.icai.org पर 20 अप्रैल से 4 मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान VISA या MASTER या MAESTRO क्रेडिट / डेबिट कार्ड / Rupay कार्ड / नेट बैंकिंग / भीम यूपीआई का उपयोग करके किया जाएगा।

इस बीच, संस्थान (ICAI) ने इंटरमीडिएट और अंतिम पाठ्यक्रम के लिए पहले ही डेट शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 21 मई से शुरू होगी और 6 जून, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा अंतिम चरण के पेपर 6 को छोड़कर सभी दिनों के लिए सभी पेपरों के लिए दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पेपर 6 की परीक्षा शाम 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Previous articleWasim Jaffer’s prophecy comes true as India thrash England by innings and 25 runs, win series 3-1
Next articleCancer hospital will be ready by November 2022: Madhusudan Agrawal