अभिनेत्री ज़ीनत अमान का पीछा करने और धमकी देने वाले कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ज़ीनत अमान का पीछा करने और उन्हें धमकी देने के आरोपी कारोबारी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने एक कारोबारी पर पीछा करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था।

फाइल फोटो- एक्ट्रेस जीनत अमान

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ स्टॉकिंग और धमकी देने के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया है।

बता दें कि, अभिनेत्री ज़ीनत अमान ने सोमवार(29 जनवरी) को बिजनेसमैन सरफराज उर्फ अमन खन्ना पर उनका पीछा करना का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही सरफराज लापाता था और पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई थी।

जीनत द्वारा दर्ज की गई शिकायत में बताया गया कि सरफराज कई दिनों से उनका पीछा कर रहा था और एक बार तो उसने जीनत के घर में घुसकर उनके सिक्यूरिटी गार्ड से भी हाथापाई की।

भारत की पहली मिस एशिया रह चुकीं जीनत बॉलीवुड की उन सफल अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो सेक्सी के साथ-साथ खूबसूरत अदाकारा भी हैं। बता दें कि, जीनत अपने बोल्ड अदाओं और ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं। जीनत ने ‘हरे राम हरे कृष्ण’, सत्यम शिवम सुंदरम, ‘हीरा पन्ना’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन’ जैसी कई सुपर हिट फिल्में की है।

Previous articleदिल्ली: स्कूल के टॉयलेट में मिला 14 वर्षीय छात्र का शव, 3 गिरफ्तार
Next articleराजस्थान उपचुनावों में करारी हार के बाद BJP में घमासान, पार्टी विधायक ने कहा- मोदी सरकार और राजे को जनता ने सिखाया सबक